Nursery Programme


Sports Week Skylark begins in Floreto...


Sports Festival Skylark 2023 has been grandly inaugurated at Floretto World Class ICSE School located at Jaipur-Bikaner Bypass. Many sports competitions will be organized in this three-day long sports festival and the winning players will be awarded.

In the inauguration ceremony, Brigadier BB Janu, DSP Narendra Kumar, Chairman Dr. Piyush Sunda and Chief Managing Director Rajesh Dhillon inaugurated the sports festival by lighting the torch. On the first day, various races including Taekwondo, Football, Basketball, Table Tennis, Chess, Ludo, Carrom like Hurdle Race, Sack Race, Pikachu Race, Bumblebee Race, Balloon Blowing Race and Jellyfish Race were organized for the students of Montessori class 9th. . Kabaddi and Kho Kho competitions were also organized for parents in the program in which a large number of parents participated.

During this, a march past was conducted by the House Captain and interesting cultural presentations were given by the students.

Dr. Minali Sunda
(directory)

फ्लोरेटो में स्पोर्ट्स वीक स्काईलार्क का शुभारम्भ...

जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित फ्लोरेटो वर्ल्ड क्लास आईसीएसई स्कूल में खेल महोत्सव स्काईलार्क 2023 का भव्य शुभारम्भ हुआ है। तीन दिवस तक चलने वाले इस खेल महोत्सव में अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा एवं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

उद्घाटन समारोह में ब्रिगेडियर बीबी जानू, डीएसपी नरेंद्र कुमार, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा एवं मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन ने मशाल जलाकर खेल महोत्सव का शुभारंभ किया।

प्रथम दिन कक्षा मोंटेसरी से 9वीं के विद्यार्थियों के लिए ताइक्वांडो, फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, चेस, लूडो, कैरम सहित विभिन्न रेस जैसे हर्डल रेस, सैक रेस, पिकाचु रेस, बंबलबी रेस, बैलून ब्लोइंग रेस व जेलीफिश रेस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए भी कबड्डी और खो खो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। इस दौरान हाउस कैप्टन द्वारा मार्च पास्ट किया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

डा. मिनाली सुण्डा
(निदेशिका)