Nursery Programme


Educational Tour of Prince Eduhub's students at CSIR Campus, Pilani, Jhunjhunu.


Prince Eduhub students did educational tour of CSIR, Pilani...

A group of 100 students from various campuses of Prince EduHub, Sikar took an educational tour to CSIR-Central Electronics Engineering Research Institute, Pilani, Jhunjhunu.

In this educational trip organized under Jigyasa Program (Camp Nasta) to gain information about scientific and engineering technology in collaboration with Knowledge and Awareness Mapping Platform (CAMP), 25 students each from Prince Academy, Prince Lotus Valley and Floretto World School. Students participated.

During the visit, students not only got information about scientific activities and workshops at CSIR but also got many interesting information about science and technology from the scientists. It is noteworthy that CSIR organizes the National Assessment Test, Camp-NASTA, to test the scientific thinking and understanding of school students across the country. Prince students have got this opportunity on the basis of excellent performance in this examination.

Dr. Piyush Sunda
(Chairman)

प्रिंस एजुहब के विद्यार्थियों ने किया सीएसआईआर, पिलानी का शैक्षणिक भ्रमण...

पिलानी, झुंझुनूं स्थित सीएसआईआर-सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट में सीकर स्थित प्रिंस एजुहब के विभिन्न कैम्पस के 100 विद्यार्थियों के दल ने शैक्षणिक भ्रमण किया।

नॉलेज एंड अवेयरनेस मैपिंग प्लेटफॉर्म (कैम्प) के सहयोग से वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए जिज्ञासा कार्यक्रम (कैम्प नास्टा) के तहत आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण में प्रिंस एकेडमी, प्रिंस लोटस वैली एवं फ्लोरेटो वर्ल्ड स्कूल के 25-25 विद्यार्थी शामिल हुए।

विद्यार्थियों ने भ्रमण के दौरान सीएसआईआर में वैज्ञानिक गतिविधियों व कार्यशालाओं के बारे में जानकारियां प्राप्त करने के साथ ही वैज्ञानिकों से साइंस व टेक्नोलॉजी के बारे में भी अनेक रोचक जानकारियां प्राप्त की। गौरतलब है कि सीएसआईआर के द्वारा देशभर की स्कूलों के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच एवं समझ की जांच करने हेतु राष्ट्रीय मूल्यांकन परीक्षा, कैम्प-नास्टा का आयोजन करवाया जाता है। इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रिंस के विद्यार्थियों को यह अवसर प्राप्त हुआ है।

डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)