Nursery Programme


Students of Floreto got 24 Medals in Silver Zone Olympiad


Floreto students get 24 medals in Silver Zone Olympiad...

Students of Floreto World Class ICSE School located at Jaipur-Bikaner Bypass have achieved great success in the Silver Zone Olympiad. Floreto has won a total of 24 medals including 13 gold, 6 silver and 5 bronze medals.

Krishiv, Himang, Avyan, Urvish, Yashasvi, Manansh, Ishika, Navika, Vanshika, Himanshu, Dhairya, Avyan and Yashovardhan of Floretto have won gold medal, while Bhuvika, Avni, Vanya, Kanishka, Rajvika and Kanishk have won silver medal and Mihika, Aashi, Nivan, Akshit and Charvi have won bronze medal. Krishiv and Urvish have also received a cash prize of Rs 2500 along with international rank.

On the excellent success of the students, Managing Director Dr. Minali Sunda and Principal Rinku Sharma honored the selected students by giving them medals. It is noteworthy that in Floreto World School, along with schooling, special preparation for various Olympiads is done during primary and middle classes.

Dr. Minali Sunda
(directory)

सिल्वर जोन ओलंपियाड में फ्लोरेटो के विद्यार्थियों को 24 मेडल...

जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित फ्लोरेटो वर्ल्ड क्लास आईसीएसई स्कूल के विद्यार्थियों ने सिल्वर जोन ओलंपियाड में शानदार सफलता हासिल की है। फ्लोरेटो ने 13 गोल्ड, 6 सिल्वर एवं 5 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 24 मेडल जीते हैं। फ्लोरेटो के कृषिव, हिमांग, अव्यान, उर्विश, यशस्वी, मनंश, इशिका, नविका, वंशिका, हिमांशु, धैर्या, अव्यान एवं यशोवर्धन ने गोल्ड मेडल हासिल किया है, जबकि भूविका, अवनी, वान्या, कनिष्का, राजविका एवं कनिष्क ने सिल्वर मेडल तथा मिहिका, आशी, निवान, अक्षित एवं चारवी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। कृषिव एवं उर्विश ने इंटरनेशनल रैंक के साथ 2500 रुपये का नकद पुरस्कार भी प्राप्त किया है।

विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रबंध निदेशिका डा. मिनाली सुण्डा व प्रिंसिपल रिंकू शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि फ्लोरेटो वर्ल्ड स्कूल में स्कूलिंग के साथ-साथ प्राइमरी एवं मिडिल कक्षाओं के दौरान विभिन्न ओलंपियाड्स की विशेष तैयारी कराई जाती है।

डा. मिनाली सुण्डा
(निदेशिका)