Nursery Programme
FLORETO WORLD SCHOOL Sports Day - Kridaay
A grand monthly Sports Day was organised at Floreto World Class ICSE School, located at Jaipur-Bikaner Bypass, Sikar. Floreto School has started the monthly Sports Day as an innovation to encourage the sports skills and physical fitness of the students. On this Sports Day, every student participated in some sport or the other. During this, competitions of 15 sports including badminton, basketball, wrestling, gymnastics, skating, athletics, swimming, table tennis, karate, football, cricket were organised.
Floreto Managing Director Dr. Minali Sunda said that under the innovation, the school has ensured that every student must participate in some sport or club every day. Through this daily practice, students identify their interests and improve their abilities. The test of these regular activities has been started in the form of monthly Sports Day, where students will demonstrate their learned skills.
Principal Rinku Sharma said that this unique initiative of Floreto is being appreciated by students and parents.
Dr. Minali Sunda
(Director)
फ्लोरेटो में स्पोर्ट्स डे क्रीडायः का भव्य आयोजन...
जयपुर-बीकानेर बाईपास, सीकर स्थित फ्लोरेटो वर्ल्ड क्लास आईसीएसई स्कूल में मासिक खेल दिवस क्रीडाय का भव्य आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के खेल कौशल एवं शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करने हेतु फ्लोरेटो स्कूल ने नवाचार के रूप में मासिक खेल दिवस क्रीडाय की शुरुआत की है। इस स्पोर्ट्स डे पर प्रत्येक विद्यार्थी ने किसी न किसी खेल में भाग लिया। इस दौरान बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कुश्ती, जिम्नास्टिक, स्केटिंग, एथलेटिक्स, तैराकी, टेबल टेनिस, कराटे, फुटबॉल, क्रिकेट सहित 15 खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
फ्लोरेटो प्रबंध निदेशिका डा. मिनाली सुण्डा ने कहा कि नवाचार के तहत स्कूल ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक दिन प्रत्येक विद्यार्थी किसी न किसी खेल या क्लब में आवश्यक रूप से भाग लेवें। इस दैनिक अभ्यास के जरिए विद्यार्थी अपनी रुचियों को पहचानते हैं और अपनी क्षमताओं को बेहतर बनाते हैं। इन नियमित गतिविधियों का परीक्षण मासिक खेल दिवस क्रीडाय के रूप में प्रारम्भ किया गया है, जहां छात्र अपने सीखे हुए कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
प्रिंसिपल रिंकू शर्मा ने कहा कि फ्लोरेटो की इस अनूठी पहल को विद्यार्थियों एवं अभिभावकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
डा. मिनाली सुण्डा
(निदेशिका)