Nursery Programme
Workshop @ Floreto World School, Sikar
Parenting workshop organized in Floreto...
Florato World Class ICSE School located at Jaipur-Bikaner Bypass, Sikar has started a unique initiative towards the overall development of students as well as making parents aware. Under this initiative, online workshops on various topics will be organized by guest experts every week.
In the first online workshop under this series, famous educationist and trainer Prahlad Shastri met the parents online. He gave important tips to the parents to understand the curiosity, interests and emotions of children in the present era, to make them mentally strong and to participate in studies. He also inspired them to increase the happiness index of children and adopt a special approach in upbringing.
Hundreds of parents participated in the workshop and appreciated this innovation of Floreto.
Dr. Minali Sunda
(Director)
फ्लोरेटो में पेरेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन...
जयपुर-बीकानेर बाईपास, सीकर स्थित फ्लोरेटो वर्ल्ड क्लास आईसीएसई स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के समग्र विकास के साथ-साथ अभिभावकों को भी जागरूक करने की दिशा में एक अनूठी पहल शुरू की गई है। इस पहल के तहत प्रत्येक सप्ताह गेस्ट एक्सपर्ट द्वारा विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा। इस कड़ी के तहत् प्रथम ऑनलाइन वर्कशाॅप में प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं ट्रेनर प्रहलाद शास्त्री अभिभावकों से ऑनलाइन रूबरू हुए। उन्होंने वर्तमान दौर में बच्चों की जिज्ञासाओं, रुचियों एवं मनोभावों को समझने, मानसिक रूप से मजबूत बनाने एवं पढ़ाई में भागीदार बनने हेतु अभिभावकों को महत्वपूर्ण टिप्स दिये। साथ ही बच्चों की हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने एवं परवरिश में विशेष दृष्टिकोण अपनाने हेतु भी प्रेरित किया।
कार्यशाला में सैंकड़ों अभिभावकों ने भाग लिया एवं फ्लोरेटो के इस नवाचार की सराहना की।
डा. मिनाली सुण्डा
(निदेशिका)